वाह… केयर बाय कलेक्टर सुविधा: एक साल से रूका काम सिर्फ 2 दिन में हो गया
शहपुरा का किसान कल्याण योजना के तहत निधि पाने के लिए परेशान था

जबलपुर, यशभारत। वाह.. कलेक्टर केयर सुविधा… सोचा नहीं था कि एक साल का रूका काम दो दिन में पूरा हो जाएगा। थैंक्यू कलेक्टर साहब! कुछ इस तरह का साधुवाद शहपुरा के किसान दीपक ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को उस वक्त दिया जब उसके लिए किसान कल्याण निधि के लिए निर्देश जारी हुए।
बताया जा रहा है कि दीपक एक साल से न्याय के लिए परेशान हो गया था फिर किसी ने उसे केयर बाय कलेक्टर के बारे में बताया इसके तत्पश्चात उसने केयर बाय कलेक्टर का व्हाट्सएप नंबर 7587970500 दिया जिसमें 2 दिन पहले शिकायत की और आज उनको न्याय मिलने पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वाकई में यह मोबाइल नंबर ने घर बैठे मेरी समस्या का निराकरण कर दिया
ये है पूरा मामला
शहपुरा ग्राम भीड़की निवासी किसान दीपक विश्वकर्मा पिता बाबूलाल को 1 वर्ष से अधिक समय से किसान कल्याण योजना के तहत निधि राशि नहीं मिल रही थी सभी जगह आवेदन लगा कर परेशान हो गया था केयर बाय कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज किया जिसको पढ़ने के उपरांत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शहपुरा अनुविभागीय अधिकारी अनुराग तिवारी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया जिसके फलस्वरूप आज दीपक का नाम किसान कल्याण योजना के तहत नाम सम्मिलित करते हुए राशि का भुगतान का निर्देश दिया।