जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक के बेटे अंकित का निधन : दिल्ली के निजी अस्पताल में आज सुबह हुई मौत
जबलपुर,यशभारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा के पुत्र एवं युवा कांग्रेस के अंकित मिश्रा का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है।
विदित हो कि दो दिन पहले अंकित मिश्रा अपने घर की छत से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए थे जिन्हें गंभीरावस्था में इलाज के लिए तत्काल दिल्ली इलाज के लिए रवाना किया गया था। जानकारी के अनुसार बुधवार को अंकित मिश्रा ने दिल्ली के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया जिसके बाद उनके समर्थकों व उनके परिवार में मातम छाया हुआ है।