
जबलपुर, । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन को आतंकवादी कहने पर वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। मंडला जाते समय जबलपुर सर्किट हॉउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की सोच रखने वाले को मैं प्रणाम करता हूं जो कि आर.एस.एस को आतंकवादी संगठन कहते है। पर वह चाहे तो किसी भी चौराहे पर बहस कर ले, मैं बता दूंगा कि उनके समर्थन से कौन-कौन से लोग आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हैं। अगर कांग्रेस ने आर.एस.एस को आतंकवादी साबित कर दिया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
मध्य प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह मंडला जाते समय अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने उस बयान को एक बार पुनः जारी रखा हैं जब उन्होंने राहुल गांधी के विवाह न करने पर कटाक्ष किए थे। वन मंत्री विजय शाह ने अपने बेटे का उदाहरण देते हुए कहां है कि मेरा बेटा अभी 29 साल का है, जब वह 45-50 साल का हो जाएगा और उसकी शादी नहीं होगी तो निश्चित रूप से कई तरह की बात उठेगी, अगर वह ब्रह्मचर्य का पालन कर ले या संत बन जाए तब तो ठीक है, अगर ऐसा नहीं करता है तो समाज की महिलाएं और अन्य लोगों में कई तरह की बात उठना शुरू हो जाती है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का नाम भी अब रेस में चल रहा है। इस मामले पर भी मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने तंज कसा है। वन मंत्री ने कहा है कि अगर दिग्विजय सिंह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो बढ़िया है उनका स्वागत है। पर जिस तरह से उन्होंने मध्यप्रदेश का बंटा धार किया था अब उसी तरह से देश का बंटा धार भी वह करेंगे, वन मंत्री ने कहा कि हमें कोई फर्क नहीं पड़ता राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बन रहा है, पर इतना जरूर है कि मध्य प्रदेश सहित आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कल तक विदेशों में प्रधानमंत्री को कोई तहज्ज्बु नहीं मिलता था पर आज आलम यह है कि मध्य प्रदेश के एक मंत्री को भी विदेशों में सम्मान मिल रहा है।
हाल ही के दिनों में क्रूनो से लाए गए चीतो के सामने चीतल छोड़े जाने को लेकर बिश्नोई समाज ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी, जिस पर भी वन मंत्री विजय शाह ने सफाई दी है, उन्होंने कहा कि जंगल का अपना कानून अलग होता है। क्योंकि चीता और शेर तो रोटी बनाने से रहें, इसलिए इस विषय में ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगा। वाइल्ड लाइफ ही वाइल्डलाइफ को अपना शिकार बनाते हैं।