वन्यजीव शिकारियों की दस्तक : सिहोरा-पनागर रेंज में वन विभाग अलर्ट मोढ़ पर
जबलपुर, यशभारत। ठंड बढऩे के साथ ही जंगलों में वन्य जीवों के शिकार की आशंका को ध्यान में रखते हुए वन अमला अलर्ट मोड पर आ गया है। वन विभाग ने मैदानी अमले को दिन के अलावा रात में भी गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सभी बीट गार्ड को अपने क्षेत्रों में लगातार नजर रखने के लिए कहा गया है। विदित हो कि सिहोरा रेंज एवं पनागर रेेंज में पूर्व में शिकार की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बताया जाता है ठंड के सीजन में जंगली सुअरों के शिकार की घटनाएं बढ़ जाती हैं। पूर्व में बरगी, पनागर रेंज में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जबलपुर में डीएफओ ने फ ील्ड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में दौरा करने के निर्देश दिए हैं।
ये क्षेत्र किए चिह्नित
वन विभाग ने शहरी क्षेत्र में डुमना, बरगी, इडीके एरिया, खमरिया क्षेत्र में वन्य जीवों की आवाजाही देखी जाती है। इसके अलावा सोनपुर, सुंदरपुर, घाना, मोहास जैसे क्षेत्र में भी चीतल, सियार, वाइल्ड बोर, मोर, हिरण, खरगोश, सेही जैसे वन्य जीवों की उपस्थिति देखी गई है।