वनों को उजाड़ रहा माफिया : सागौन की अंधाधुंध कटाई , बिगड़ रहा वनों का संतुलन , पेट्रोलिंग की कमी

जबलपुर, यश भारतl सागौन माफिया लगातार वनों की अंधाधुंध कटाई कर चांदी काट रहा है जिसके चलते वनों का संतुलन लगातार बिगड़ने से वन्य जीवों पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ रहा है वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद पेड़ों की अवैध कटाई और तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
इसका मुख्य कारण जंगलों में गश्त नहीं होना और वन नाकों पर वाहनों की जांच नहीं होना भी है। इसलिए वे चोरी-छुपे जंगलों से कीमती सागौन के पेड़ों की कटाई कराकर लकडिय़ों को शहर में खपा रहे हैं। विगत दिनों वन विभाग के द्वारा जप्त किए गए साबुन की लकड़ी से इस बात का खुलासा हुआ है फिलहाल वन विभाग कार्रवाई कर रहा हैl
लाखों का है व्यापार
माफिया वर्षों से सक्रिय है जो गैंग बनाकर वनों की अंधाधुंध कटाई को अंजाम दे रहा हैl जबलपुर वन वृत मंडला, डिंडोरी और सिवनी की सीमाओं से लगा हुआ है। इन जिलों में घना जंगल है। वहां सागौन के उच्च गुणवत्ता के पेड़ हैं। जिसके चलते कंडोम बरगी मंडा डिंडोरी आदि क्षेत्र में लगे हुए वनों में लगातार ऐसी शिकायत आती रहती हैl
ऐसे शहर में प्रवेश करते हैं वाहन
नेशनल हाईवे से लगे नाकों को हटा दिए जाने से कई क्षेत्रों से वाहन बेरोकटोक शहर में प्रवेश कर रहे हैं। कटंगी और पाटन बायपास पर नाका नहीं है। मंडला, सिवनी, बरगी को जोडऩे वाला बिलहरी बेल्ट पूरी तरह खुला हुआ है। यहां न तो वाहनों की जांच होती है और न ही वन विभाग का अमला पेट्रोलिंग करता है। अंधमूक बायपास, शाहनाला, बरगी हिल्स की ओर निगरानी नहीं होने से वनोपज से भरे वाहन शहर में प्रवेश कर जाते हैं।
– अभी तक यह हुई कार्यवाही
एक माह पहले सगड़ा रोड से सागौन की लकडिय़ों से भरे ट्रक जब्त कर तीन लाख रुपए कीमत के सागौन के लट्ठे जब्त किए थे। लेकिन वाहन मालिक का पता नहीं चल सका।
वन विभाग की टीम ने डेढ़ माह पहले धनवंतरि नगर स्थित अवनि विहार से बड़ी मात्रा में सागौन की लकडिय़ां जब्त की थी। जांच में पता चला कि फर्नीचर बनाने के लिए लकडिय़ां लाई गई थीं।
वन विभाग की टीम ने तीन माह पहले कुंडम में एक दुकान में छापा मारकर सागौन के पटरे जब्त किए गए थे। इन्हें आसपास के जंगल से काटकर लाया गया था। इससे फर्नीचर बनाए जाने थे।
इन्होंने कहा….
पेड़ों की कटाई पर अंकुश लगाने के लिए गश्त बढ़ाई गई है। सभी रेंज प्रभारियों को भी सूचना पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सागौन की लकडिय़ां जब्त की गई हैं। ऐसे स्थानों को भी चिह्नित किया जाएगा।
ऋषि मिश्रा, वनमंडल अधिकारी