लोहे की सरियों से लोडिड ट्रक पलटा : सरियों के बीच में फंसे चालक ने तोड़ा दम
अंजनिया घाट में हुआ हादसा, गाजियाबाद से आ रहा था माल

जबलपुर, यशभारत। लोहे की सरियों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक अंजनिया घाट में पलट गया। हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे तत्काल जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जहां रविवार की दरमियानी रात चालक की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों का घटना की सूचना दी। मेडिकल पहुंचे परिजनों ने जैसे ही अपने लाडले को कफन से ढका हुआ पाया तो उनकी चीखे निकल गयीं। बाद में मेडिकल स्टाफ और पुलिस कर्मियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।
जानकारी अनुसार बीपी प्रजापति 29 साल पिता सिलेख चंद्र प्रजापति , उत्तर प्रदेश के मेरठ का निवासी था और पेशे से ट्रक चालक था। दो दिन पहले वह गाजियाबाद से लोहे की सरिया लेकर मंडला रोड जा रहा था। तभी अंजनिया घाट में ट्रक हादसे का शिकार होकर पलट गया। हादसे में ट्रक में लदे लोहे के नीचे युवक दब गया। जिसे राहगीरों और पुलिस ने जैसे-तैसे रेस्क्यू कर निकाला।
अपोलो कंपनी का था लोहा
परिजनों ने बताया कि बीपी प्रजापति लंबे समय से इस पेशे से जुड़ा था और अक्सर ही घर से बाहर रहता था। शनिवार की रात को वह गाजियाबाद से लोहा लेकर आया रहा था। युवक ने परिजनों को फोन कर कहा था कि होली वह परिवारजनों के साथ ही मनाएगा। लेकिन लाडला फिर घर नहीं लौट सका। मामले में कार्रवाई जारी है।







