जबलपुरमध्य प्रदेश
लोहे का चाकू लेकर जा रहा था घोंपने : पुलिस ने बदमाश को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। आधारताल के पन्नी मोहल्ला में बुधवार की देर रात पुलिस ने एक आरोपी को लोहे के चाकू के साथ दबोच लिया। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था, लेकिन सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अजय दुबे पिता शंकर दुबे 26 साल, शाही नाका तिलवारा का निवासी है। जो दरमियानी रात चाकू के साथ पन्नी मोहल्ला में पकड़ा गया है। युवक पुरानी बुराई को लेकर वारदात को अंजाम देने जा रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।