लोन के नाम पर 10 लाख का फ्रॉड:जबलपुर में पड़ोसी ने अनपढ़ महिला से करवाए दस्तखत, बैंक ने नोटिस दिया, तब हुआ खुलासा
जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना क्षेत्र में सिद्ध बाबा वार्ड निवासी महिला को उसके पड़ोसी ने 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पड़ोसी ने महिला के नाम पर धोखाधड़ी कर लोन निकाल लिया। बैंक का नोटिस पहुंचा, ताे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। महिला ने एसपी से मामले की शिकायत की है।
सिद्धबाबा वार्ड निवासी माया बाई वंशकार (52) ने बताया कि वह मजदूरी करती है। उसे बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी। पड़ोसी जुगनू वंशकार ने बैंक से लोन दिलाने के नाम पर उससे कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए। दो बार यूनियन बैंक ले गया। वहां भी दस्तखत कराए।
अगरबत्ती फैक्ट्री ले जाकर खींचे फोटो
पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण उसने पड़ोसी के भरोसे पर सभी कागजों पर दस्तखत कर दिए। इसके बाद पड़ोसी जुगनू वंशकार ने साथी जितेंद्र राजपूत के साथ महिला को अधारताल स्थित अगरबत्ती कंपनी में ले जाकर फोटो खिंचवाई।
बैंक ने महिला को थमाया नोटिस, तब पता चला
पड़ोसी ने 6 माह बाद लोन स्वीकृत होने की बात कही। महिला मजदूरी करने शहर के बाहर चली गई। घर लौटी तो बैंक का नोटिस मिला। बैंक ने महिला को 9 लाख 90 हजार रुपए वसूली का नोटिस भेजा था। इसकी किस्त 6 माह से नहीं चुकाई जा रही थी। महिला ने पता लगाया, तो पड़ोसी का फर्जीवाड़ा सामने आया। पता चला कि आरोपियों ने स्वीकृत लोन की राशि एमपी एसोसिएट के नाम पर ट्रांसफर कराई है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।