जबलपुरमध्य प्रदेश
लोडिड वाहन ने युवक को कुचला : खून से सन गयी सड़क, मौत

जबलपुर, यशभारत। पनागर थाना अंतर्गत दमोह के एक युवक को लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। राहगीरों और पुलिस की मदद से घायल को तत्काल एम्बुलेंस से एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान आज शनिवार को युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कामय कर, मामले की जांच करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि निजी अस्पताल धनवंतरीनगर से सूचना मिली कि राजेश अहिरवार 33 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया थाना गौसाबाद जिला दमोह को मोहनिया पनागर के पास सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उपचार हेतु लाया गया था । जहां इलाज के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।