लोकसभा चुनाव में जन समर्थन मांगने निकले सीएम डॉ मोहन यादव का रोड शो बीच रास्ते में ही खत्म: इंतजार में बैठे लोग हुए निराश
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज गुरुवार को चुनावी रोडशो में शामिल होने के लिए सागर पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू हुआ उनका रोड शो समापन स्थल के पहले बीच में ही खत्म हो गया जिससे मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बैठे लोगों को निराशा हाथ लगी।
भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के नामांकन दाखिल किए जाने के पहले उनके समर्थन में आयोजित रोड शो में में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सागर पहुंचे थे। निर्धारित समय से लगभग सवा घंटा देरी से बालाजी मंदिर स्थित हेलीपैड पर पहुंचे सीएम यादव का भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह, आदि ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
सीएम डॉ मोहन यादव यहां से कार द्वारा रोड शो प्रारंभ स्थल सरस्वती गार्डन मोती नगर चौराहा पहुंचे और रथ पर सवार हुए। यहां उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत व प्रहलाद पटेल, विधायक शैलेंद्र जैन निवृत्तमान सांसद राज बहादुर सिंह, महापौर संगीता सुशील तिवारी, लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े आदि भी रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए निकले।
रोड शो मार्ग पर जगह-जगह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री का रोड शो यहां से रामबाग मंदिर बड़ा बाजार, कोतवाली होकर तीनबत्ती पहुंचकर पूर्व निर्धारित समापन स्थल कटरा यातायात थाने की पहले ही समाप्त हो गया। तीन बत्ती से लेकर यातायात पुलिस थाने तक पार्टी नेता और पदाधिकारीयों ने कई जगह मंच सजाकर उनके स्वागत की तैयारी की थी।
लेकिन अचानक बीच में ही रोड शो समाप्त हो जाने से उन्हें भारी निराशा हाथ लगी। जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने उक्त संबंध में बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रोड शो के बाद प्रत्याशी लता वानखेड़े के नामांकन दाखिल करने के लिए निर्वाचन कार्यालय रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के रोड शो में श्याम तिवारी, विक्रम सोनी, जगन्नाथ गुरैया, प्रशुक जैन नितिन बंटी शर्मा विनय मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।