जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
लॉर्डगंज में 2 लाख 10 हजार के मोबाइल जप्त :कोरियर में काम करने वाले शातिर आरोपी ने उड़ा दिया था मोबाइल का पूरा बंडल

जबलपुर यश भारत |लॉर्डगंज थाना अंतर्गत मालवीय चौक की मधुर कोरियर में काम करने वाले एक कर्मचारी ने मोबाइल का एक पूरा बंडल उड़ा दिया था और मौके से फरार हो गया था जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है|
लॉर्ड गंज एसआई कुशवाहा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दीपक मरावी कुंडम का निवासी है जो लंबे समय से मधुर कोरियर सर्विस में काम किया करता था जिसके पास से पुलिस ने दो लाख 10 हजार कीमती 10 मोबाइल बरामद किए हैं आरोपी शातिर है जो पुलिस को चकमा देने के लिए अनेक तर्क देता रहा लेकिन जब पुलिस ने आरोपी को दबोच कर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया पकड़े गए आरोपी से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है|