लुटेरी दुल्हन : सात फेरे लेकर दिए सात वचन और गहने जेवरात लेकर हो गई फरार

ग्वालियर l ग्वालियर में लुटेरी दुल्हन युवक का सब कुछ लेकर मायके से फरार हो गई जबकि युवक इस आस में बैठा था कि वह ससुराल लौट कर आएगी लेकिन जैसे ही उसे सच्चाई का पता चला आवक रह गयाl अब पीड़ित को पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया हैल
बताया जा रहा है कि युवक ने जिस युवती से प्यार कर शादी की, वो 17 दिन ही साथ रही। शादी के बाद 3 दिन ससुराल में रहकर मायके चली गई। दोबारा ससुराल आई और 14 दिन बाद मायके जाने का कहकर गहने-कैश लेकर भाग गई।
इसके कुछ दिन बाद युवती ने पति को बॉयफ्रेंड के साथ शादी के फोटो फेसबुक पर भेजे। पता चला कि 7 फेरे लेने से 3 महीने पहले ही वह आर्य समाज मंदिर में बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर चुकी थी।
6 महीने से पति शहर के जनकगंज थाने के चक्कर काट रहा है। अब उसने एसपी ऑफिस में शिकायत की है। युवक का कहना है कि उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
पीड़ित संतोष प्रजापति शहर के गोल पहाड़िया जनकपुरी में रहता है। एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है।