जबलपुरमध्य प्रदेश
लार्डगंज में 4 चाकूबाजों को पुलिस ने दबोचा : रंजिशन युवक को चाकू से गोदकर हुए थे फरार

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना अंतर्गत मालवीय चौक में आपसी रंजिश के चलते युवक को चाकुओं से गोदकर फरार हुए चार चाकू बाजों को पुलिस ने दबोच लिया है। चारों ने एकराय होकर प्राणघातक हमला किया था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मालवीय चौक स्थित पब में पैसों के लेनदेन को लेकर सुवेन्द्र सोनकर उर्फ सिब्बू पर मोह अख्तर, लकी आशिफ, फैजान मोहम्मद, मो अरबाज सभी निवासी आनंद नगर ने एकराय होकर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया था और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। जिनसे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों ने अनेक वारदातों को अंजाम दिया है।