लापरवाही से ड्राइविंग कर रहे तेज रफ्तार कार चालक ने दो पहिया वाहन में टक्कर मारी : हादसा टला

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ कार चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से ड्राइविंग करने और अचानक ब्रेक लगा देने से कार और दो पहिया वाहन से भिड़ंत हो गई जिससे दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। दोपहिया वाहन की गति काफी धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। कार चालक मौका देखकर भाग गया जिसकी शिकायत थाना मकरोनिया में दो पहिया वाहन चालक ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस से मकरोनिया जा रहे दो पहिया वाहन डियो को ग्रैंड विटारा कार MP 15 ZF 5515 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ओवरटेक करते हुए अचानक से कार में ब्रेक लगा दिया जिससे कार के पीछे चल रहा दोपहिया वाहन टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। दोपहिया वाहन काफी धीमी गति से चल रहा था जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया। तेज रफ्तार कार चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति से दुपहिया वाहन तैयार नहीं था जिस कारण कार के पीछे से उसका दुपहिया वाहन जाकर टकरा गया और क्षतिग्रस्त हो गया। लापरवाह कार चालक स्थिति का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकला। इसके बाद पीड़ित दो पहिया वाहन चालक ने थाना मकरोनिया पहुंचकर लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करने वाले कार चालक के खिलाफ शिकायत देते हुए कार्यवाही का अनुरोध किया है।







