लाड़ले की मौत के बाद परिजन पीएम ना करने पर अड़े : पुलिस ने शव कब्जे में लिया
मझौली से लौट रहे नाबालिग को अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर : पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। मझौली में एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे एक 17 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के दौरान मची चीखपुकार के बीच घायल को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। लेकिन पीडि़त परिनज अपने लाड़ले का पीएम ना करने पर अड़ गए और शव को घर ले गए। जिसके बाद पुलिस ने परिनजों को दोबारा मेडिकल बुलाकर शव कब्जे में ले
लिया।
जानकारी अनुसार संगम कॉॅलोनी निवासी समन जैन पिता संदीप कुमार जैन 17 वर्ष मझौली से लौट रहा था। नाबालिग के साथ अन्य लोग भी शामिल थे। जहां, किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से नाबालिग घायल हो गया। जिसे एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
पीएम बिना कराए नहीं होगा अंतिम संस्कार
नाबालिग की मौत के बाद निजी अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन परिजनों का कहना था कि वह अपने बेटे का पीएम नहीं कराएंगे। जिसके बाद परिजन मेडिकल कॉलज पहुंचे और मामले में कागजी कार्रवाई की। जिसमें परिजनों ने एक लिखित आवेदन दिया था कि वह अपने बेटे का पीएम नहीं कराना चाहते और उन्हें किसी प्रकार की क्लेम की जरुरत नहीं है। लेकिन पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद गढ़ा और गोहलपुर की पुलिस ने पीडि़त परिजनों को घर से दोबारा बुलाया और शव को कब्जे में ले लिया। इस गहमागहमी के बीच दोनों थानों की पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी कि नियमानुसार पीएम कराना जरुरी है। जिसके बाद नाबालिग का पीएम कराया कराया जा रहा है। सड़क दुर्घटना कैसे हुई, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।