मंडला lजिले के अंतिम छोर में बसे मवई क्षेत्र में एंबुलेंस सेवा की घोर लापरवाही का एक और गंभीर मामला सामने आया है, जहां समय पर सुविधा न मिलने के कारण एक महिला को घर पर ही प्रसव के लिए मजबूर होना पड़ा। ग्राम अमवार निवासी कौशल्या बाई पत्नी रवि परस्ते को गुरूवार सुबह अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को कई बार फोन किया। परिजनों ने बताया कि बार-बार कॉल करने और घंटों इंतजार करने के बावजूद एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद मजबूरन उन्हें विषम और दर्दनाक परिस्थितियों में घर पर ही प्रसव कराना पड़ा, जिसमें महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस दौरान की दर्दनाक स्थिति का वीडियो भी सामने आया है।
बताया गया कि सबसे चिंताजनक बात यह है कि ग्राम अमवार की दूरी मवई स्वास्थ्य केंद्र से मात्र 7 किलोमीटर है। बावजूद इसके एंबुलेंस का समय पर न पहुंचना स्वास्थ्य तंत्र की गंभीर विफलता को दर्शाता है। गरीब परिवार होने के कारण परिजन प्राइवेट वाहन की व्यवस्था भी नहीं कर पाए। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार एंबुलेंस के अभाव में मरीजों की जान जा चुकी है। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की लाचार व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Back to top button