लव कपल का एक्शन रोमांस सीन:VIP रोड पर फिल्म की तरह चलती बाइक की टंकी पर युवक से चिपकी बैठी युवती

भोपाल में एक लड़के और लड़की का चलती बाइक पर लव एक्शन सीन सामने आया है। चलती बाइक की टंकी पर बैठी लड़की अपने प्रेमी से चिपककर बैठी नजर आ आई। एक कार चालक ने जब उनका वीडियो बनाया, तो युवक बाइक की रफ्तार तेज करके निकल गया। वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। करीब 13 सेकंड के इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर अन्य CCTV कैमरे भी तलाशने शुरू कर दिए हैं, ताकि गाड़ी नंबर के आधार पर युवक की पहचान की जा सके।
लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला बन सकता है
SP नॉर्थ विजय खत्री ने बताया कि खतरनाक तरीके से एक लड़के और लड़की का गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है। वीडियो के आधार पर युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक इसको लेकर के किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। जिस तरह से लड़का बाइक चला रहा है। वह खुद उसके और दूसरों के लिए खतरनाक है। उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।