देश
रोजगार सहायक ने साथियों के साथ मिलकर की मारपीट, विकास कार्यों को लेकर की गई थी शिकायत, पत्नी और बेटे को भी मारा

कटनी। कुठला थाना बिलहरी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम घुड़हर में रोजगार सहायक एवं उसके अन्य साथियों द्वारा गांव के एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम घुड़हर निवासी शेख बिलाल मंसूरी द्वारा ग्राम में होने वाले विकास कार्यों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसकी जांच के लिए आज इंजीनियर की तीन सदस्यीय टीम गांव में आई थी। उसी दौरान शेख यूनुस रोजगार सहायक, शेख दाऊद शेख उस्मान, शेख शानू द्वारा शेख बिलाल मंसूरी, उसके पुत्र मोहम्मद शोएब पत्नी सलमा बेगम एवं बहु आसिया फरीन के साथ जमकर मारपीट की गई। बताया गया है कि चाकू से भी हमला किया गया है और वीडियो बनाने पर मोबाइल तोड़ दिए गए। घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है।
