रेल ट्रैक पर लेटकर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आधारकाप रेल पुलिया के ऊपर घटना

कटनी, यशभारत। कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आधारकाप रेल पुलिया के ऊपर आज सुबह एक प्रेमी युगल ने टे्रन से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर कुठला पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच पड़ताल कर रही है। उपनिरीक्षक विनोद कांत सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस कर्मी कृष्ण कुमार यादव ने सूचना दी कि आज रेलटे्रक पर एक युवक और युवती की टे्रन से कटी लाश पड़ी है। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक युवक की उम्र लगभग 28-29 के आसपास है। युवक का नाम कमलेश साहू है जो भैंसवाही का रहने वाला है तथा पुरैनी में सब्जी का ठेला लगाता था। युवती की उम्र लगभग 20-22 वर्ष के बीच है। उसकी भी शिनाख्त हो गई है। लड़की का नाम मालती साहू है, जो रिश्ते में कमलेश के बड़े भाई की साली थी। कमलेश की शादी पहले हो चुकी थी। साली से उसके प्रेम संबंध थे। बताया जाता है कि युवक-युवती ने रेलट्रेक पर लेटकर आत्महत्या की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
