रेल की पांतों में दो टुकड़ों में मिला शव : वृद्धा के ऊपर से धड़धडाती हुई निकल गई ट्रेन
रीवा से नातिन की शादी में शामिल होने आई थी, ट्रेन से उतरते समय घटना

जबलपुर यश भारत । रीवा से सटल में सवार होकर अपनी नातिन की शादी में शामिल होने के लिए देवरी रेलवे स्टेशन पर वृद्धा चलती ट्रेन से उतरते समय अपना संतुलन खो बैठी और वह प्लेटफार्म एवं रेलवे लाइन के बीच में पलट कर आ गई जिससे पूरी ट्रेन वृद्धा के ऊपर से गुजर गई इधर जब देवरी में नातिन के परिजनों को इस घटना की खबर लगी तो उनकी खुशियां मातम में बदल गई आज वहां पर बारात आने वाली है घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने वृद्धा के शव को दो टुकड़ों में देखा तो उनका रो रो कर बुरा हाल था इस घटना की जानकारी देवरी स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार रीवा जिला के झंडा टोला सुरवारी थाना रीवा की रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा श्रीमती काशीबाई पटेल पति स्वर्गीय नकछेदी लाल पटेल की नातिन की शादी में शामिल होने के लिए रीवा से शटल ट्रेन में सवार होकर बीती रात जब वह देवरी स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रही थी इसी दौरान वह अपना संतुलन खो बैठी और सीधे ट्रेन के नीचे आ गई इस दुर्घटना में वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई जीआरपी ने पंचनामा कार्रवाई के उपरांत मर्ग कायम कर अग्रिम कार्रवाई की गई।