रेल की पटरी चुराने वाला आरोपी अरेस्ट : ट्रक जब्त, डेढ़ टन वजनी पटरियां बरामद

जबलपुर के शहपुरा-भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास से चोरी गई रेल पटरियों के मामले में आरपीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने उस ट्रक को भी जब्त किया है, जिसमें पटरियों को लोड कर ले जाया गया था। आरपीएफ की जांच में कुछ रेल कर्मचारी और अधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं।
रेलवे को दो टन लोहा (रेल पटरियां) जाने की बात सामने आ रही है। डेढ़ टन वजनी रेल पटरियां बरामद की गई हैं। इसकी कीमत 80 से 90 हजार रुपए बताई जा रही है। रेल पुलिस अब आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
जनवरी में शहपुरा-भिटोनी रेलवे स्टेशन से रेल पटरियां चोरी हुई थीं। मामला मार्च के पहले सप्ताह में आरपीएफ के संज्ञान में आया। रेलवे ने स्टेशन के पास लगभग 600 मीटर की पुरानी रेल पटरियां बदलकर नई रेल पटरियां लगाई थीं। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग को पुरानी पटरियां उठाकर स्टोर रूम में ले जाना था, लेकिन इससे पहले ही चोर इसे चोरी कर ले गए।