रेल का सफर बन गया अंतिम सफर : अधेड़ ने जनरल बोगी में तोड़ा दम

जबलपुर, यशभारत। सिकंदराबाद से चलकर दानापुर जाने वाली गाड़ी संख्या 12149 सुपर फ ास्ट एक्सप्रेस में रेल यात्री ने दम तोड़ दिया । उक्त घटना की सूचना पर जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश जिला मऊगंज के बगली पिजड़ा ग्राम का रहने वाला 41 वर्षीय फेसकार वनवासी पिता बद्री बनवासी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर अपने गांव जा रहा था ट्रेन इटारसी पहुंचने के पूर्व उसने दम तोड़ दिया । मृतक के साथी ही द्वारा इस घटना की सूचना रेलवे को दी गई । सूचना के बाद उक्त गाड़ी जबलपुर पहुंचने के बाद डिप्टी एसएस मेमो के आधार पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई । जीआरपी ने दुर्घटना को विवेचना में लिया है।