*रेलवे ने किया सतपुड़ा क्लब में एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन*
जबलपुर यशभारत। जबलपुर मंडल में सतपुड़ा क्लब में एक संरक्षा सेमीनार का आयोजन प्रभात कुमार प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं विवेक शील मडल रेल प्रबंधक जबलपुर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। सेमिनार में जबलपुर मंडल के लगभग 150 कर्मचारियों ने भाग लिया। *सेमिनार में इन विषयों पर हुई चर्चा*
1. लोड स्टेबल/क्लियर, शंटिंग करते समय नियम की अनुपालना।
2. खतरा सिगनल को ऑन स्थिति में पार न करने हेतु बरती जाने वाली सावधानियां।
3. गियर फेल्युवर के समय संयम, सजगता वरती जाना। संसोधन पर्ची क्र. 35) एवं प्वाइंट एण्ड क्रासिंग में दिये गये प्रोफार्मा के अऩुरूप जॉच करने के संबंध में जनकारी।
4. मानसून पेट्रोलिंग एवं ट्रैक अनुरक्षण में बरती जाने वाली मुख्य सावधानियॉ।
5. अग्निशामक यंत्र के चेक प्वाइंट एवं उसके उपयोग से संबंधित जानकारी।
6. रेल परिचालन के दौरान दिये जाने वाले सभी प्राधिकारों में रनिंग स्टाफ को दी जाने वाली सूचना से संबंधित सावधानियाँ।
7. आकष्मिक परिस्थियों में प्राथमिक उपचार एवं कृत्रिम स्वश्न की विधि एवं सावधानी।
8. वर्क साइट एवं स्वयं की सुरक्षा हेतु ली जाने वाली सावधानियाँ(विशेशकर कर्मचारियों हेतु) ।इस अवसर पर विवेक शील मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी रेल कर्मियों को संरक्षा के साथ काम करने के लिए कार्य पर आने से पूर्व शरीर के साथ मन को भी पूर्ण आराम करने का आव्हान किया। उक्त सेमिनार के दौरान प्रभात कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने सभी कर्मचारियों से कार्य पर देश भक्ति की भावना के साथ आपात कालिन परिस्थितियों में सजगता एवं सूज बूझ के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि दुर्घटनाओ एवं अनहोनी को पूर्णतः रोका जा सके। इस अवसर पर माह जुलाई में सजगता एवं संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु, 16 रेल कर्मचारियों को प्रभात कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी पश्चिम मध्य रेल जबलपुर द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इन कर्मियों ने आग लगने, हॉंट एक्सल, समपार पर रेल परिचालन बॉधित होने एवं अत्यधिक वर्षा के कारण ट्रैक बाधित होने आदि घटनाओं को पूर्व से पहचान कर सजगता और सतर्कता से निर्वाध रेल संचालन में एवं संभावित दुर्घटना से बचाव कर संरक्षित रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
*पुरस्कार से यह नवाजे गए*
पुरूस्कृत होने वाले कर्मियों में ध्रुव सिंह पटेल, कांटेवाला ए, उंचेहरा सुनील दहिया, एम सी एम., बांदकपुर षिवराज जाटव, कीमेन, दमोह कार्तिक अहिरवार, ट्रेकमेन, दमोह पी.सी. रघुवंषी, स्टेशन प्रबंधक, डुंडी राजकुमार प्रजापति, गुड्स ट्रेन मैनेजर झांसी ए.के. वर्मा स्टेशन प्रबंधक, गुर्रा हिरदेश बरसेना, काँटेवाला, गुर्रा प्रेमराज मीना, एस.एस.ई(पी.वे.), लिघौरा खुर्द सुनील कुमार प्रजापति, एस.एस.ई(पी.वे.), सागर (पूर्व) योगेन्द्र सिंह, ट्रैकमेंटेनर सागर (पूर्व) पुष्पेन्द्र सिंह, स्टेशन मास्टर, बेलखेड़ा रोहित कुमार विष्वकर्मा, प्वाइंट्स मैन, घाट पिंडरई राकेश कुमार मीना, स्टेशन मास्टर, बाँदकपुर श्री कमलेश कुमार मीना, काँटेवाला ब, बाँदकपुर श्री पुष्पेंद्र कु. साहू, ट्रैकमैन, दमोह (पूर्व) थे।उपरोक्त कर्मचारियों को प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जबलपुर द्वारा सम्मान स्वरुप प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किये गये । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ, विवेक शील, आनंद कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक, सुनील टेलर अपर मंडल रेल प्रबंधक, ए.के.श्रीवास्तव वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी, डॉ. मधुर वर्मा वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, राम बदन मिश्रा वरि.मंडल विद्युत इंजी (सामान्य), वरि.मंडल यंत्री.इंजी/कोचिंग, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर निर्मला गुप्ता के साथ मंडल के समस्थ शाखा अधिकारी उपस्थित थे।