जबलपुरमध्य प्रदेश
रेलवे क्रॉसिंग में युवक की मौत : परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, कहा- मारकर ट्रेक पर फेंका गया
जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर मिले युवक के शव को बाद परिजनों ने सड़क पर लाश रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि उनके उनके बेटे की हत्या कर, शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया गया है। पुलिस मामले की बारीकी से छानबीन करे तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
रांझी थाना प्रभारी सहदेवराम साहू ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अधारताल निवासी 35 वर्षीय दीपक दुबे रेल पटरियों को क्रॉस कर रहा था। उसी दौरान ट्रेन आ गयी। जिससे युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया। लेकिन परिजनेां का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। जिसके बाद परिजनेां ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची सीएसपी प्रियंका किरचाम ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।