जबलपुरमध्य प्रदेश
रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मी से 50 हजार की चोरी : बैंक से पैसे निकालकर गया था किराना दुकान, चोरों ने बैग कर दिया पार
जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर में शातिर चोरों ने बैंक से पैसे निकालकर घर आ रहे रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मी का बैग पार कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामले को जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि हीरालाल दाहिया 72 साल निवासी झांसी, रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी है। जो बैंक से पैसे निकालकर घर आ रहे थे। तभी गोसलपुर मुख्य बस स्टेंड में किराना दुकान से सामान ले रहे थे, लेकिन तभी युवकों ने की टोली दुकान आ धमकी और धीरे से बैग पार कर, निकल गए। जब तक वृद्ध को बैग चोरी होने का पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।