जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

रीवा के अंकुर यादव ने रचा इतिहास : प्रदेश में शीर्ष स्थान किया प्राप्त

रीवा lमध्य प्रदेश बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी हो गए हैं. रिजल्ट के साथ ही टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. रीवा के अंकुर यादव ने 12वीं (कला संकाय) में प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त कर रीवा सहित पूरे विध्य का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने 500 में से 489 नंबर प्राप्त किया. अंकुर की इस सफलता से परिवार गदगद है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के सभी टॉपर्स को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

रीवा के शासकीय मार्तण्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में 12वीं के छात्र अंकुर यादव रीवा के चाकघाट स्थित डीह गांव के मूल निवासी हैं. वर्तमान में वे अपने माता-पिता के साथ रीवा के कोष्ठा ग्राम में रहते हैं. उनके पिता प्रमोद यादव सरकारी टीचर हैं और मैथ पढ़ाते हैं. जबकि मां उर्मिला यादव गृहणी हैं. अंकुर दो भाई हैं, उनके बड़े भाई निखिल यादव वेटनरी डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे हैं. अंकुर ने अपनी शुरूआती पढ़ाई शासकीय स्कूल से की है. वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी काफी रुचि लेते हैं. वे अपने स्कूल की तरफ से सॉफ्टबाल में स्टेट लेवल तक खेल चुके हैं.
अंकुर ने बताया कि प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने इस दौरान रोज करीब 6 घंटे की पढ़ाई की. साथ थी वो स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भी काफी सक्रिय रहे. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया. साथ ही दोस्तों को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. अंकुल ने अपने जूनियर विद्यार्थियों को एक संदेश देते हुए कहा, अगर हम दृढ़ निश्चय कर लें तो कोई भी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

उन्होंने कहा “जो छात्र लक्ष्य साधकर मेहनत से पढ़ाई करेगा वो जरूर अच्छा करेगा फिर चाहे वो शासकीय स्कूल का हो या प्राइवेट स्कूल का.” अंकुर अपने पिता को अपना आदर्श मानते हैं, क्योंकि उनके लिए एक पिता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मार्गदर्शक भी हैं. अंकुर आगे चलकर लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

हाईस्कूल के टॉपर्स

रैंक छात्र-छात्रा और जगह का नाम मार्क्स
1 प्रज्ञा जायसवाल, सिंगरौली 500/500 (100%)
2 आयुष द्विवेदी, रीवा 499/500
3 शैजाह फातिमा, जबलपुर 498/500
4 मानसी साहू, सीधी 497/500
4 सुहानी प्रजापति, उज्जैन 497/500
4 शिवांश पांडे , सतना 497/500
4 अंजली शर्मा, रीवा 497/500
5 सुम्बुल खान, सागर 497/500
5 तरन्नुम रंगरेज, दमोह 497/500
5 अनिमेष वर्मा, रीवा 497/500
5 अनुराग कुमार, सिंगरौली 497/500
5 प्राची कुमार, नरसिंहपुर 497/500
बिना ट्यूशन के सेल्फ स्टडी से हासिल किया मुकाम

अंकुर के पिता प्रमोद यादव ने बताया कि “बेटे ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है जिसके चलते पूरा परिवार खुद को गौरवन्वित महसूस कर रहा है. अंकुर ने अपना सर्वोत्तम समय पढ़ाई के लिए दिया. साइंस विषय मे अंकुर काफी तेज थे मगर उनका रुझान आर्ट की तरफ था. जिसके चलते परिवार ने भी उनका पूरा सहयोग किया. उन्हें कभी भी ट्यूशन की आवश्यकता नहीं पड़ी. बचपन से ही पहली कक्षा से लेकर 12 तक उन्होंने सेल्फ स्टडी की और आज एक नया मुकाम हासिल कियाl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu