रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव 2024 : ग्वालियर में जल्द होगी इन्वेस्टर्स मीट
ग्वालियर | जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव 2024 का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया,इसके जरिए प्रदेश में बड़ा निवेश हासिल होगा,इंदौर, जबलपुर के बाद अब जल्द ही ग्वालियर में भी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होना है,जबलपुर के आयोजन और ग्वालियर में होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह का बयान सामने आया हैl
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि 2047 तक विकसित भारत हो,इसका रोड मैप हमारे प्रदेश सरकार भी तय कर रही है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी लगातार उद्योगपतियों को आमंत्रित कर रहे हैं और निश्चित रूप से यह सब बताया है कि संकल्प से सिद्धि तक वह यह काम कर रहे हैं, इंदौर जबलपुर हो चाहे अब ग्वालियर हो,ऐसे में ग्वालियर में भी जल्द ही इन्वेस्टर मीट का आयोजन होगा।