रिश्तों का खूनी खेल: मध्य प्रदेश में प्यार, धोखा और मौत की तीन दर्दनाक कहानियां
जबलपुर: प्रेम का नाटक, होटल में दुष्कर्म और फिर शादी से इनकार - एक युवती विश्वासघात का शिकार। रीवा: पत्नी का काम से देर रात लौटना पति को नागवार, दुपट्टे से गला घोंटकर कर दी हत्या। मझगवां: प्रेमिका ने बातचीत बंद की तो बौखलाए प्रेमी ने जहर देकर ली जान, मचा कोहराम।

स्कूल के प्यार का खौफनाक अंत: होटल में दुष्कर्म के बाद शादी से मुकरा प्रेमी
जबलपुर शहर के लार्डगंज थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी स्कूल के समय की दोस्ती संस्कार जाटव नामक युवक से थी, जो गढ़ाफाटक का रहने वाला है। पीड़िता के अनुसार, फरवरी 2020 में संस्कार उसे अपने माता-पिता से मिलाने के बहाने घर ले गया, जहाँ उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उस समय घर पर कोई नहीं था।
संस्कार ने युवती को आश्वस्त किया कि 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर वह उससे विवाह करेगा। वर्ष 2023 में, वह अपने माता-पिता के साथ युवती के घर शादी की बात लेकर भी गया। इसके बाद, संस्कार अक्सर युवती को शहर से बाहर घुमाने ले जाता और विभिन्न स्थानों पर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता ने बताया कि कई बार वह उसे होटल साईं भी ले गया, जहाँ उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो संस्कार अपने वादे से मुकर गया और बताया कि उसका विवाह नरसिंहपुर में तय हो चुका है। इससे आहत होकर युवती ने जुलाई 2024 में लार्डगंज थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
शिकायत दर्ज होने की खबर सुनकर संस्कार और उसके परिजन थाने पहुँचे और जल्द शादी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद युवती वापस अपनी नौकरी पर चली गई। हाल ही में जब वह लौटी, तो संस्कार उसे फिर से अपने घर ले गया और दोबारा दुष्कर्म किया। लेकिन इसके बाद भी उसने शादी से इनकार कर दिया और अपनी तयशुदा शादी की बात बताई। अंततः पीड़िता ने थाने में विस्तृत शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रीवा में घरेलू हिंसा का भयावह रूप:
काम से लौटी पत्नी की दर्दनाक मौत: पति ने मामूली बात पर गला घोंटकर ली जान
रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के कुठुलिया में एक दिन पहले हुई नाबालिग पत्नी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है। पुलिस ने इस नृशंस हत्या के आरोप में मृतका के पति सैफ खान को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि कुठुलिया में एक किराए के मकान से दुर्गंध आ रही है। मौके पर पहुँचने पर पुलिस ने पाया कि कमरे का ताला बाहर से बंद है और अंदर से बदबू आ रही है। ताला तोड़ने पर अंदर मोहम्मद सैफ की पत्नी जास्मीन उर्फ उल्फत जहां की लाश मिली। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि कमरा पिछले 24 घंटों से बंद था और सैफ गायब है।
प्राथमिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सिलपरा बाईपास के पास घेराबंदी कर सैफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सैफ ने बताया कि उसने लगभग डेढ़ साल पहले जास्मीन से प्रेम विवाह किया था। जास्मीन शहर के एक कपड़े की दुकान पर काम करती थी और अक्सर काम के चलते घर देर से लौटती थी। यह बात सैफ को नागवार गुजरती थी और इसी बात को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसी वजह से तैश में आकर उसने दुपट्टे से गला घोंटकर जास्मीन की हत्या कर दी।
मझगवां में एकतरफा प्यार का जानलेवा अंजाम:
बातचीत बंद करने की खौफनाक सजा: युवती को जहर देकर प्रेमी ने ली जान
मझगवां थाना क्षेत्र में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवती को इसलिए अपनी जान गंवानी पड़ी क्योंकि उसने अपने प्रेमी से बातचीत बंद कर दी थी। पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय पीड़िता की दोस्ती ग्राम कुम्हावारा निवासी मोनू पटेल से करीब एक साल पहले हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी, लेकिन मोनू की कुछ हरकतों के कारण युवती ने तीन-चार महीने पहले उससे संपर्क तोड़ दिया था।
मोनू को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई और उसने कई बार युवती पर बातचीत करने का दबाव बनाया, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। शनिवार रात, जब युवती और उसका भाई घर के अंदर सो रहे थे और माता-पिता आंगन में थे, मोनू रात करीब 12 बजे दबे पांव घर में घुसा। उसने जबरन युवती को जहर की गोलियां खिलाईं और पानी पिला दिया। इसके बाद वह युवती का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। कुछ ही देर में युवती को उल्टियां होने लगीं, जिसकी आवाज सुनकर परिजन जाग गए। वे उसे तुरंत मझौली शासकीय अस्पताल ले गए, जहाँ से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। जबलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात युवती की मौत हो गई। युवती ने मरने से पहले पुलिस को पूरी घटना बताई, जिसके आधार पर मझगवां पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी मोनू की तलाश जारी है।
यह तीनों घटनाएं मध्य प्रदेश के जबलपुर और रीवा क्षेत्र में रिश्तों के भीतर छिपे अंधेरे और अपराध की भयावह तस्वीर पेश करती हैं। यह जरूरी है कि समाज इस तरह की घटनाओं के प्रति जागरूक हो और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।