
इंदौर में पति की हत्या कर शव को दफनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में महिला को हिरासत में लिया है। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब बेटे ने नशे में दोस्तों को इस बारे में बताया। उसने कहा कि मां ने पिता की हत्या कर दफना दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है।
TI राजेन्द्र सोनी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि उमरीखेड़ा के पास कांकड में रहने वाले 50 साल की सोनू ने अपने पति बबलू की हत्या कर दी। जानकारी में यह बात भी सामने आई कि पति आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। इसके बाद सोनू ने पति की अपने एक मित्र के साथ मिलकर हत्या कर दी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सोनू को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक सोनू बार-बार अपने बयान बदल रही है।
बेटे ने नशे में खोला राज
महिला का 22 साल का बेटा नशा करने का आदि है। उसने बुधवार को नशे में अपने दोस्तों के सामने पिता की हत्या की बात कर शव को बाथरूम के यहां दफनाने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही गुरूवार को सोनू को हिरासत में ले लिया।
8 दिन पहले पड़ोसियों ने सुनी थी खटपट की आवाज
जानकारी के मुताबिक महिला पहले गणेशधाम कॉलोनी में रहती थी। आठ दिन पहले ही वह उमरीखेड़ा कांकड में रहने आई थी। उसके घर पर खुदाई का काम भी चल रहा था। पड़ोसियों के पूछने पर उसने बाथरूम बनाने की बात कही थी। थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के मुताबिक अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। खुदाई के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पाएगा।
दोस्त की तलाश
पुलिस को इस हत्याकांड में सोनू के दोस्त की तलाश है। उसने साथ में मिलकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था। इस मामले में अभी दोस्त नहीं पकड़ाया है। लेकिन सोनू ओर उसके बीच संबध होने की बात सामने आई है। इसी के चलते बबलू को रास्ते से हटाया गया था।
आज होगी खुदाई, पुलिस ने खाली कराया मकान
पुलिस ने बताया कि सोनू के घर की खुदाई शुक्रवार को होगी। गुरुवार को पुलिस ने मकान को खाली करा लिया है। घर का सामान बाहर निकालकर बाथरूम वाली जगह को पूरी तरह से खाली करा लिया। मकान को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि शव मिलता है तो उसकी शिनाख्त की जाएगी। पुलिस फिलहाल सोनू के पति बबलू को लापता मान रही है। उसे बीते दस दिनों से घर के आसपास नहीं देखा गया है।