रिश्ते शर्मसार: वृद्धा का शव दोपहर से रात तक घर में पड़ा रहा शव कोई नहीं आया देखने… वीडियो.. देखें…
सुबह गरीब नमाज कमेटी ने कराया अंतिम संस्कार
जबलपुर, यशभारत। रिश्ते-परिवार और हमारे पड़ोसी इसलिए होते हैं कि बुरे और अच्छे वक्त में इनका साथ मिलता रहा। अच्छे समय तो सभी पास खड़े होते हैं लेकिन जब हमारा वक्त बुरा होता है, खून के रिश्ते भी दूर हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है सिविल लाइन डिफरेंस कॉलोनी में रहने वाली 65 साल की वृद्धा के साथ। वृद्धा का शव एक दिन घर में पड़ा था लेकिन उसे देखने कोई नहीं पहुंचा। यहां तक कि पूना में रहने वाली बहन को सूचना दी उसने दूरी का हवाला देकर बाद में आने को कहा। जब मृत महिला का शव उठाने कोई रिश्तेदार-परिचित आगे नहीं आया तो पड़़ोसियों ने गरीब नमाज कमेटी को सूचना दी। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार होना संभव हुआ।
गरीब नमाज कमेटी के इनायत अली ने बताया कि सूचना मिली कि सिविल लाइन डिफरेंस कॉलोनी 65 साल की सुनीता रावत की मौत हो गई है। पड़ोसियों ने परिचितों और रिश्तेदारों को फोन किया लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा। इसके बाद गरीब नमाज कमेटी की पूरी टीम मृतिका के घर पहुंची और पूरी रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार कराया।
भाई का भी कराया था अंतिम संस्कार
इनात अली, बाछु नांकनी,साबिर दुध वाला, मो इम्तियाज़, बाबू अली , दीपक निगम
और रियाज़ अली ने बताया कि कुछ समय पूर्व मृतिका के भाई जेडी रावत का निधन कोरोना से हो गया था। उस समय भी भाई के अंतिम संस्कार के लिए कोई आगे नहीं आया था इसके कमेटी के सहयोग से ही अंतिम संस्कार किया गया।