रिमझा में चला प्रशासन का बुलडोजर : 5 हजार वर्ग फुट के निर्माण को किया धराशाई ,बिना अनुमति बन रही थी कॉलोनी..देखें पूरा वीडियो….
जबलपुर यश भारत। अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है इसी क्रम में गुरुवार को आधारताल तहसील के अंतर्गत ग्राम रिमझा में निजी खसरा नंबर 179/2 की लगभग 25 हजार वर्गफुट पर परिसर नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में लगभग 5 हजार वर्गफुट पर निर्माणाधीन भवनों को ढहा दिया गया । तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह के अनुसार कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी निर्माण के लिये नगर निगम से किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली थी । उन्होंने बताया कि कार्यवाही में ध्वस्त किये गये निर्माणों की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।कार्यवाही के दौरान तहसीलदार राजेश सिंह, सी एस पी तुषार सिंह, थाना प्रभारी रीना पाण्डे, नगर निगम अतिक्रमण दल व भवन शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही
पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा खजरी खिरिया क्षेत्र में अवैध कॉलोनी निर्माण को लेकर कार्यवाही की गई थी। जिसके बाद से लगातार नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।जिसमें प्रमुख रुप से पाटन कटंगी व महाराजपुर मार्ग पर सर्वाधिक अवैध कॉलोनियों की जानकारी जिला प्रशासन के पास पहुंच रही है। जिसको लेकर विभागीय स्तर पर जांच पड़ताल की जा रही है।