रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की पत्नी को जान से मारने की धमकी

जबलपुर। अधारताल थानाक्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की पत्नी को एक महिला फोन पर लगातार डरा-धमका रही है। जिससे त्रस्त होकर उन्होंने थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि न्यू रामनगर में रहने वाली 51 वर्षीय रेणु सरेठा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिछले कई दिनों से सिवनी में रहने वाली बेवी उर्फ शबीना उन्हें
फोन पर डरा-धमका रही थी। दो दिन पूर्व रेणू जब घर के बाहर कुर्सी डालकर बैठीं थी। उसी वक्त उनके मोबाइल पर फिर से बेवी का कॉल आया। कॉल अटेंड करते ही सामने से बेवी ने अश्लील गालियां देते हुए धमकाना शुरु कर दिया और जब रेणु ने फोन रखने के लिए कहा
तो बेवी ने उन्हें जबलपुर आकर जान से मारने की धमकी भी दी। जिससे रेणु सहित उनका पूरा परिवार बुरी तरह डर गया। बताया जा
रहा है कि रेणु के पति पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और बेटा अभी भी पुलिस डिपार्टमेंट में ही पदस्थ है।