राहुल के गुप्तांग के आसपास 20 से 25 वार कर मौत के घाट उतारा: 7 दिन बाद पुलिस नहीं ढूंढ पाई थी शव, बकरी चराने वाले ने देख लिया था दूसरे दिन
संदिग्धों पर पसीना बहा रही पुलिस, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर में रेत कारोबारी लकवा पीडि़त राहुल की मौत मामले में नया पेंच सामने आया है। मृतक की प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट में राहुल के गुप्तांग में 20 से 25 वार किए गए है। जब तक राहुल की जान नहीं चली गई तब तक आरोपी गुप्तांग के नीचे प्रहार करते रहे।
इसमें यह उल्लेखनीय है कि राहुल के पिता फिरौती की रकम 15 लाख देने तत्काल देने तैयार थे जबकि आरोपियों ने एक दिन बाद बुलाया था, इससे भी ऐसा माना जा रहा है कि हत्यारों ने उसी दिन राहुल को दुनिया से विदा कर दिया था।
हिम्मत करके थाना पहुंचा बकरी चराने वाला
इधर बकरी चराने वाले इंदू चौधरी ने घटना के दूसरे दिन ही शव को देख लिया था और बताने के लिए वह थाने के बाहर तक पहुंचा लेकिन भारी पुलिस को देखकर वह डर गया और उल्टे पांव घर आ गया। वहीं पुलिस 7 दिन से राहुल को ढूंढ रही थी। पुलिस की पूछताछ में बकरी चराने वाले इंदू चौधरी ने बताया कि वह बहुत डर गया था लेकिन हिम्मत करके उसने पुलिस को शव पड़े होने मंगलवार की रात सूचना दी।
संदिग्धों को थाने में बैठाया, सिर्फ पान दुकान में समय गुजारता था राहुल
मृतक राहुल सिंह की हत्या के मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों को थाने में बैठाया है। उनसे पूछताछ जारी है। इधर राहुल को लेकर एक चर्चा हो रही है वह एक पान ठेले में अधिक समय गुजारता था, काफी देर तक ठेला में रूकने के बाद ही राहुल घर जाता था।
पिता का कहना है आरोपियों को पकड़े निर्दोषों को परेशान न करें
राहुल के पिता मलखान सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभी तक बेटे की हत्या किन वजह से हुई इसका पता नहीं किया। कुछ ऐसे लोगों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है जिनका केस से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस निर्दोषों का परेशान करने की वजाय आरोपियों को पकड़े।