जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

रास्ते में हुई गर्भवती महिला की डिलीवरी …. सड़क न होने से जंगल के रास्ते चारपाई पर अस्पताल ले जा रहे थे परिजन … वीडियो हुआ वायरल…

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

दमोहl जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढोला गांव में रात करीब 9 बजे रास्ते में गर्भवती महिला की डिलेवरी होने की घटना सामने आई है।

 

घटना की जानकारी लगते ही तत्काल 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जहां जंगली मार्ग होने के चलते रहवासी इलाका होने के बाबजूद भी सड़क न होने से ढोला निवासी प्रसूता शारदा पति प्रमोद अहिरवार को परिजन जंगल के इलाके से 2 किलोमीटर पैदल चलकर चारपाई पर लेकर मुख्य मार्ग पर 108 एम्बुलेंस तक पहुंचे।  वहीं परिजन महिला की लेकर एम्बुलेंस तक पहुंचे। जब तक रास्ते में ही प्रसव पीड़ा होने पर महिला की डिलेवरी हो गई।

 

वहीं मुख्य मार्ग पर पहुंचने के बाद 108 एम्बुलेंस के डॉक्टर हनुमत यादव एवं पायलट पप्पू अहिरवार के द्वारा महिला को तत्काल जो जिला अस्पताल में भर्ती कार्य गया है।

 

आपको बता दें कि सरकार के द्वारा तम्मा तरह के बड़े किए जाते है। की आम नागरिकों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। लेकिन जमीनी हकीकत आप सभी के सामने है। जहां मुख्य मार्ग न होने से सड़क मार्ग न होने पर सिस्टम पर मरीज को ले जाते हुए चार पाई सवाल खड़े करती नजर आ रही है। अब देखन होगा कि इस घटना के बाद इस मार्ग को दुरुस्त करते हुए यहां के जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता है या नहीं या फिर चार पाई पर सिस्टम की झलक देखने की घटनाएं लगातार देखने को मिलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu