जबलपुरमध्य प्रदेश

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से 86 लाख की लागत से निर्मित हुआ भवन, मरीज गर्भवती महिलाओं को यह मिलेगा फायदा….

नरसिंहपुर यशभारत। प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सोमवार को जनपद पंचायत चीचली के ग्राम गोटीटोरिया-चारगांवखुर्द में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 86 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन आयुष्मान आरोग्य केन्द्र उप स्वास्थ्य केन्द्रद्ध गोटीटोरिया एवं बैरागढ़ का फीता काटकर लोकार्पण किया।

इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यहां नवीन आयुष्मान आरोग्य केन्द्र निर्मित होने से पहाड़ी क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामों की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिलेगी। बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा से ही स्वस्थ्य समाज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार कृत संकल्पित है।

 

ग्रामीण इलाके में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था बेहतर की जा रही है। गर्भवती महिलाओं व बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्र पर ही टीकाकरण की सुविधा मिल सकेगी। उन्हें इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इन दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रह

Related Articles

Back to top button