राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं सूर्य की तरह पूरे समाज को प्रकाशवान बनाएं : जीएस रोहित

सात दिवसीय पूर्णकालिक आवासीय शिविर का शुभारंभ
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)lशासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई का सात दिवसीय पूर्णकालिक आवासीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत सिरोजा में स्वामी विवेकानंद विशवविद्यालय परिसर में 11 मार्च तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती को दीप प्रज्जलित एवं माल्याअर्पण करके किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात स्वंमसेविकाओं के द्वारा कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ,विशिष्ठ अतिथि एवं सभी अतिथियों का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ एवं एनएसएस के बेंड से स्वागत किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एस. रोहित ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज में परिवर्तन लाने और उसके विकास के लिए निरंतर आगे बढ़ने के लिए जिस तरह सूर्य चारों ओर रोशनी प्रदान करता है उसी तरह राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाऐ भी पूरे समुदाय को प्रकाशित करें।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. भावना यादव विशेष कर्तव्य निष्ठ अधिकारी अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग सागर संभाग ने कहा कि राष्ट्रीय निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की गुणवत्ता को बताते हुए कहा कि इसका मुख्य वाक्य है नॉट मी बट यू अर्थात विद्यार्थियों में समुदाय की सेवा की भावना को विकसित किया जाना और इसका प्रतीक चिन्ह परिवर्तन एवं निरंतरता का प्रतीक है।
राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है।
जनभागीदारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौर ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना समाज की सेवा करने का बहुत ही उत्तम माध्यम है इससे विद्यार्थियों के मन में राष्ट्र सेवा की भावना प्रबल होती है। उन्होंने कहां की स्वयंसेविकाएं अपने आसपास के क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं के प्रति आम जनमानस को जागरूक करें। ताकि लोग शासकीय योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित हो सके।
उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में भाग लेने वाली सभी स्वयं सेविकाओ को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। डॉ दिव्या गुरु ने स्वयं सेविकाओं को अपने दायित्व एवं कर्तव्यों को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शुभकामनाएं प्रदान की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर संचालिका डॉ रश्मि यादव ने सात दिवसीय विशेष शिविर की विस्तृत रुपरेखा से अवगत कराया एवं शिविर के मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय निर्माण के प्रति कटिबद्धता दिखाई तथा सर्व सुविधा युक्त भवन उपलब्ध कराने के लिए स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ अजय तिवारी, डॉ. अनिल तिवारी, वाइस चांसलर डॉ. सुनीता जैन ,दर्शन भवन के एडमिन डॉ. पीके दत्ता को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका आस्था मिश्रा ने किया एवं आभार डॉ .रश्मि यादव ने माना। कार्यक्रम में शिविर स्व्यंसेविकाओ के आलावा महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।