रायसेन ने सिवनी और जबलपुर ने मंडला क़ो दी मात : आज होगा बालाघाट व बुरहानपुर और बैतूल व छिंदवाड़ा के बीच मुकाबला

मंडलाlमहात्मा गांधी स्टेडियम मंडला में म.प्र. फुटबॉल संघ व जिला फुटबॉल संघ, मण्डला के तत्वाधान में खेली जा रही दक्षिण क्षेत्र जूनियर बालक अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत गुरुवार को पहला मैच सिवनी और रायसेन के बीच खेला गया जिसमें रायसेन ने सिवनी को 4/0 से हराया। दूसरा मैच जबलपुर और मंडला के बीच खेला गया। इस मैच में जबलपुर ने मंडला को 1 के मुकाबले 4 गोल से मात दी। सिवनी और रायसेन के बीच खेले गए मैच में रायसेन की तरफ से कनिष्क व शौर्य ने एक गोल किया जबकि विशाल ने दो गोल किए।
दूसरा मैच मेजबान मंडला और जबलपुर के बीच खेला गया। खेल के पहले हाफ में जबलपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार मंडला के गोल पर एक के बाद कई हमले किए। खेल के तीसरे मिनट में ही शौर्य ने बेहतरीन गोलकर जबलपुर को एक शून्य की बढ़त दिला दी। इसके बाद भी जबलपुर में अपने हमले जारी रखें और जल्द खेल के 17वें व 30वें में मिनट में नगेंद्र ने गोल कर जबलपुर को 3/0 से आगे कर दिया। हाफ टाइम खत्म होने के बिल्कुल पहले 45वें मिनट में जबलपुर के चिराग ने फिर गोल कर जबलपुर का स्कोर 4/0 कर दिया। पहले हाफ में जबलपुर का दबदबा कायम रहा। पहले हॉफ में मंडका की टीम बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आई लेकिन खेल के सेकंड हाफ में मंडला ने पहले हाफ के मुकाबले काफी बेहतर खेल दिखाया। छोटे-छोटे वन टच पास के जरिए लगातार जबलपुर पर हमले किए। लगातार मूव बनाने के बावजूद उसे सफलता मैच के आखिरी मिनट में मिली जब एक फ्री केक को कार्तिक ने शानदार तरीके से गोल में तब्दील कर दिया। इस तरह से इस मुकाबले में जबलपुर ने एक के मुकाबले चार गोलों से मंडला को मात दी। हालांकि इस हार से मंडला के सेमीफाइनल पर पहुंचने पर कोई अड़चन नहीं आई। पहले ही ग्रुप बी कि ये दोनों टीम जबलपुर और मंडला पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी। शुक्रवार लीग ग्राउंड के अंतिम मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला बालाघाट और बुरहानपुर के मध्य दोपहर 12 बजे होगा। जबकि दूसरा मुकाबला बैतूल और छिंदवाड़ा के मध्य दोपहर 3 पर खेला जाएगा।
पहले मैच बतौर मुख्य अतिथि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 की प्राचार्य संध्या गुप्ता उपस्थित थी। इनके अलावा शिक्षक संजू वर्मा, नंदकिशोर कुमार यादव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कोच आकाश खत्री व सोना दुबे मौजूद रही। दूसरे मैच के दौरान पार्षद विनय वरदानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील दुबे, हॉकी मंडला के सचिव सैयद कमर अली, जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप शर्मा, सचिव अनिल सोनी, राजेश पाठक, राजेंद्र तिवारी, अनूप वासल, चंद्रेश खरे, सत्यनारायण अग्रवाल, मतीन खान, माझी संघ के जिला अध्यक्ष गुड्डू सिंधिया, जिला टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश पापलर जैन, दिनेश पटेल, सुरेंद्र मिश्रा, राजेंद्र कुमार सिंगौर ‘पंचू’, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में पंकज उसराठे, मुजवी हसन, देवेंद्र सरोते, बासु सिंधिया, प्रथम चौकसे, कुशल भवेदी सहित विभिन्न खेल प्रेमी उल्लेखीनय भूमिका का निर्वहन कर रहे है।