जबलपुरमध्य प्रदेश

रानी दुर्गावती विवि गर्ल्स हॉस्टल में गिरा छज्जा : देररात हादसा, बाल-बाल बची छात्राएं

जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) कैंपस में स्थित गर्ल्स हॉस्टल के नए भवन में सोमवार की देर रात 12 बजे के आसपास हादसा हो गया। सोने की तैयारी कर रहीं छात्राओं पर अचानक सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा आ गिरा। सीमेंट की मोटी लेयर पंखे को क्षतिग्रस्त करते हुए सीधे छात्रा के पलंग पर गिरी। सौभाग्य से उस दौरान छात्राएं पलंग पर नहीं थीं। इस घटना ने आरडीयू के इंजीनियरिंग विभाग पर एक बार फिर बड़े सवाल खडे कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक आरडीयू कैंपस कस्तूरबा गांधी महिला छात्रावास के नए भवन के कमरे में दो छात्राएं रहती हैं। सोमवार की रात अचानक सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा तेज आवाज के साथ नीचे आ गिरा। जिसके छात्राएं काफी घबरा गइंज़् और चीखते हुए बाहर की ओर भागीं। जिसके बाद मौके पर पहुंची अन्य छात्राओं ने स्थिति को संभाला। छात्राओं का कहना था कि अगर उक्त हिस्सा कुछ देर बाद गिरता तो वे उसकी चपेट में आ जाती, क्योंकि सीलिंग की मोटी लेयर सीधे उनके पलंग पर गिरी थी। घटना की जानकारी तत्काल छात्रावास अधीक्षक और वाडज़्न को भी दी गई। हालांकि आज अवकाश होने के चलते छात्राओं को दूसरे कमरे में रहने की हिदायत दी गई है। नई बिल्डिंग में मरम्मत वो भी गुणवत्ताहीन इस घटना से सवाल यह उठता है कि हाल ही में बने गल्सज़् हॉस्टल के उक्त भवन में अभी से मरम्मत कराने की आवश्यकता क्यों पड़ गई। दरअसल हॉस्टल के जिस कमरे की सीलिंग गिरी है उसे हाल ही में रिपेयर किया गया था। रिपेयर करने के बाद फिर सीलिंग गिर गई। बात साफ है कि पूरा भवन भ्रष्टाचार के साए में बना है। आपकों जानकार आश्चर्य होगा कि विश्वविद्यालय हर साल दो करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि केवल भवन की मरम्मत के लिए खर्च करता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button