जबलपुरमध्य प्रदेश
राधिका बुक पैलेस और पीके बुक सदर पर नापतोल विभाग का छापा : प्रकरण दर्ज

जबलपुर, यशभारत। एमआरपी से अधिक कीमत पर कॉपी-किताब बेचने के चलते आज शुक्रवार को राधिका बुक पैलेस उखरी और पीके बुक सदर पर नापतौल विभाग ने छापेमारी कार्रवाई कर, प्रकरण दर्ज किया गया हैै।
जानकारी अनुसार कलेक्टर के निर्देशन अनुसार शहर में कॉपी, किताबों की एमआरपी से अधिक कीमत पर बेचने की अनेक शिकायतों के बाद, जांच कराए जाने पर पाया गया है कि न्यू राधिका बुक पैलेस उखरी, विजय नगर और पीके बुक्स स्टेशनर्स सदर पर नापतौल विभाग ने छापामारी कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर, विभागीय प्रक्रियाधीन है।