
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर अधारताल उपनगरीय क्षेत्र में एक भी शासकीय अस्पताल नहीं है। जबकी यहां बड़े पैमाने पर गरीब तबके के लोग रहते हैं। जिन्हें इलाज के दर-बदर भटकना पड़ता है। यदि गोहलपुर चौराहे से अधारताल थाने के बीच एक 50 बेड का अत्याधुनिक शासकीय अस्पताल बनाया जाता है तो इसका लाभ करीब 14 वार्ड के लोगों को होगा। यह बात पूर्व पार्षद याकूब अंसारी ने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से कही। याकूब अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री तन्खा से मुलाकात की और अत्याधुनिक शासकीय अस्पताल के लिये ज्ञापन सौंपा। श्री तन्खा ने मामले को गंभीरता से लेने हुए अस्पताल के लिये हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान बस्सी भाईजान, हाजी मुन्ना, फि रोज बाबा, वकील अंसारी, साबिर अंसारी, लाला मिस्त्री, आसिफ मंसूरी, तबरेज आलम उपस्थित रहे।