रांझी में 16 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ः पीड़िता ने पुलिस से कहा क्या वह पढ़ाई भी छोड़ दे

जबलपुर यश भारत। रांझी थाने के रक्षा नगर में एक 16 वर्षीय छात्रा को कोचिंग आते जाते समय आरोपी युवक छेड़-छाड़ कर अश्लील हरकतें करता है । रोते हुए थाने पहुंची छात्रा ने शिकायत करते हुए पुलिस से कहा कि अब क्या वह पढ़ाई भी छोड़ दें। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा नगर मैं रहने वाला अभिषेक सोनकर पीड़िता को कोचिंग आते जाते समय छात्रा से अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ कर रहा है जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी आग बबूला हो गया छात्रा को धमकी दे रहा है पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर रही है।
रोजाना कोचिंग के पास खड़ा हो जाता है
पीड़िता ने पुलिस को बतााया कि शोहदा रोजाना उसकी कोचिंग के पास खड़े होकर अश्लील हरकते करता है। उस पर शादी करने का दवाब बनाता है। कई बार शोहदे को समझाया लेकिन वो उल्टी ही धमकी देने लगा।