जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में स्कूल के पास चल रहा जुआफड़ : 8 जुआडिय़ों से 12 हजार रुपये जब्त

जबलपुर, यशभारत। रांझी की नई बस्ती में देर रात पुलिस ने जुआफड़ पर दबिश देते हुए, घेराबंदी करते हुए 8 जुआडिय़ों को दबोचकर 12 हजार 800 रूपये जब्त कर लिए।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि प्रभात स्कूल झण्डा चौक राधाकृष्ण मंदिर के सामने जुआफड़ संचालित है। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी कर भीम सेन, मनोज रजक दोनों निवासी प्रभात स्कूल के सामने रांझी, रामनारायण उर्फ पप्पू चौबे निवासी नई बस्ती, मनीष ठाकुर निवासी खेरमाई मोहल्ला कंचनपुर अधारताल, उमेश पटेल निवासी नई बस्ती, आशीष कश्यप निवासी सुभाषनगर नई बस्ती , दशरथ कश्यप निवासी नई बस्ती, नरेन्द्र सिंह कश्यप निवासी नई बस्ती रंाझी को दबोचकर 12 हजार 800 रूपये जब्त करते हुये कार्यवाही की गई।