जबलपुर, यशभारत। रांझी बड़ा पत्थर में बारात लेकर गए दूल्हे के घर में चोर ने धाबा बोलकर घर की छत में चढ़कर, खिड़की तोड़कर लॉकर में रखे हुए नगदी पचास हजार रुपए व गहने चुराकर रफूचक्कर हो गया था। पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि नाबालिग के दोस्त और उसकी नानी और मामा ने चोरी का पूरा प्लान बनाया था। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को दबोचकर, नगदी और गहने जब्त कर लिए है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी अनुसार रांझी बड़ा पत्थर निवासी सुनील हरदहा कि 12 दिसंबर 2021 को शादी थी। वह बारात लेकर शिवनगर दमोह नाका अपने स्वजनों के साथ गया हुआ था। तभी दरमियानी रात को एक नाबालिग ने घर की छत से चढ़कर, खिड़की तोड़ी और नगदी और जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया।
ऐसे बनाया था पूरा प्लान
पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज खंगाली तो एक नाबालिक युवक घर की छत से भागते हुए दिखा। हुलिए के आधार पर पुलिस ने जब नाबालिग को दबोचा तो पूरी सच्चाई आईने की तरह साफ हो गयी।
आपस में बांटे रुपए
पकड़े गए नाबालिग ने बताया कि वह अपने दोस्त हरसू कोरी के साथ उसकी नानी ऊषा कोरी के घर गया हुआ था। वहां हरसू के बड़े मामा सुरेश कोरी मिले और चोरी की पूरा योजना बताई और कहा कि पैसे मिलेंगे। एक ही रात में इतने पैसे आखिर आते कहां से है। जिसके बाद नाबालिग चोरी करने तैयार हो गया और पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपियों ने पैसे और नगदी बांट ली। पुलिस ने आरोपी दोस्त की नानी ऊषा कोरी और बड़े मामा सुरेश कोरी के साथ नाबालिग को दबोच लिया। मामले में नाबालिग का दोस्त हरसू कोरी फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।