रांझी में पशु चिकित्सक को मारी चाकू, क्लिनिक में की जमकर तोडफ़ोड़ : दूसरा क्लिनिक खोलने से बौखलाए आरोपी, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। रांझी में तत्वों के हौसले सांतवे आसमान पर है। जिसका एक मामला उस वक्त सामने आया जब एक पशु चिकित्सक के ऊपर तीन आरोपियों ने सीधा हमला करते हुए चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया और जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो क्लिनिक में जमकर तोडफ़ोड़ कर, मौके से फरार हो गए। दरअसल क्षेत्र के ही तीन आरोपी पशु चिकित्सक द्वारा दूसरा क्लिनिक शुरु करने से नाराज थे। जिसके बाद ही उन्होंने मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीडि़त डॉक्टर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार एनिमल डॉक्टर पंकज सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका क्लीनिक आशीर्वाद बरात घर मस्ताना चौक रांझी में बहुत समय से चला रहा हैं। इसके चलते आगे दर्शन सिंह तिराहा मेन रोड पर एक और क्लीनिक खोलने का प्रयास चालू कर दिया। लेकिन यह बात तत्वों को नगवार गुजरी । जिसके बाद पीडि़त डॉक्टर को क्षेत्र के तीन आरोपी लगातार धमकी दे रहे थे। उन धमकियों को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने क्लीनिक खोलने की तैयारी चालू कर दी । इस बात से बौखलाए आरोपियों ने देर रात धारदार हथियार और पंच से मार-मार कर डॉक्टर का बुरा हाल कर दिया और मौके से फरार हो गए।