जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में दोस्तों ने दोस्त को घोंप दिया चाकू : पुरानी रंजिश पर दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर, यशभारत। रांझी के झंड़ा चौक में दरमियानी रात तीन दोस्त आपस में ही उलझ पड़े। जिसके बाद दो दोस्तों ने अपने नाबालिग दोस्त के ऊपर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल अवस्था में थाने पहुंचे पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुलाब सिंग (परिवर्तित नाम) 14 वर्षीय ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि झंडा चौक में वह खड़ा था, तभी वहां मोनू ठाकुर और लकी कोरी आए और उससे विवाद करत हुए गालियां देने लगे। उसने मना किया तो आरोपियों ने हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।