रांझी में दहेज की बलि चढ़ गयी शीतल : 10 लाख कैश और फोर व्हीलकर की मांग कर पति और ससुराली करते थे प्रताडि़त, फांसी लगाकर दे दी जान
जबलपुर, यशभारत। रांझी में दहेज के लिए 10 लाख कैश और फोर व्हीलकर की मांग करते हुए प्रताडि़त करने पर नवविवावहिता ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। जांच के बाद पुलिस ने पति और परिजनों पर मामला कायम कर, तीन आरोपियों को दबोच लिया है, एक की तलाश जारी है।
सीएसपी एमपी प्रजापति ने बताया थाना खमरिया में साई परिसर पिपरिया में एक महिला द्वारा फ ांसी लगाने का मामला सामने आया था। जिसमें श्रीमती तारा पटैल 66 वर्ष निवासी साई परिसर पिपरिया ने बताया कि अपने पड़ोस में गयी थी, बेटा मोहित काम करने चला गया था । तभी बहू शीतल पटैल घर में अकेली थी । जब वह घर में गयी तो कमरा बंद था, दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो बहू शीतल पटैल 25 वर्ष फंदे पर लटकी हुई थी।
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मृतिका के मायके पक्ष के कथन लिए। मर्ग जांच पर पाया गया कि मृतिका की शादी 21 को पिपरिया खमरिया के मोहित पटैल के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुयी थी। विवाह के लगभग 3-4 माह बाद से मृतिका के पति मोहित पटैल, सास तारा बाई, ननद नीता सिंह , नंदोई विपिन ठाकुर निवासी गढ़ा फ ाटक जबलपुर के शीतल को मायके से दहेज में 10 लाख रूपये, फ ोर व्हीलर की मांग कर पीटते थे। शीतल के पिता द्वारा उन्हें 5 लाख रूपये दिये गये थे । लेकिन उसके बाद भी उनका लोभ कम नहीं हुआ और लगातार पैसों की मांग कर रहे थे।