रांझी पुलिस ने 5 अपहरणकर्ताओं को दबोचा: दो आरोपी फरार
वीडियो बनाकर गाली गलौज देने के बाद दिया था वारदात को अंजाम
जबलपुर यश भारत| राझी थाना अंतर्गत पुलिस ने गाली गलौज देने पर युवक का अपहरण करने वाले 5 आरोपियों को दबोच लिया मामले में दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है|
पुलिस ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि रिछाई निवासी दिलीप उर्फ दिल्लू कोल को रिछाई के बादल कोल, संतोष साहू आदि अपनी गाडी मे बैठाकर मारपीट करते हुए अपहरण कर महराजपुर की ओर ले गये है । सूचना से तत्काल थाना प्रभारी रांझी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये अपहृत की दस्तयाबी एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खाण्डेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एम.पी. प्रजापति, के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते एवं थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में थाना रांझी एवं अधारताल तथा क्राईम ब्रांच की टीमें गठित कर लगायी गयी।
पुलिस ने बताया की मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेहियो के घर पर दबिश दी गयी जो घर से फरार मिले,। अपहृत दिलीप उर्फ दिल्लू कोल पिता सज्जन कोल उम्र 20 वर्ष निवासी सुमन नगर नया मोहल्ला रिछाई थाना राझी ने सुबह 8 बजे थाना रांझी में आकर बताया कि प्राईवेट कपनी में पल्लेदारी का काम करता है एवं कक्षा चौथी तक पढा है, जब वह फैक्ट्री से काम करके अपने घर वापिस जा रहा था बमूरा के पास रिछाई में बच्चू कोल ओर संतोष साहू मिले वहीं पर सागर भी खडा था तभी संतोष ने कहा भाई बादल बुला रहा है बादल को बात करना है फिर संतोष साहू ने उसकी कालर पकड़ ली और उसे ओवर ब्रिज के पास तक ले गये, वहां पर स्कूटी में बादल कोल तथा बादल के साथ पल्सर मोटर सायकिल में अनिल गुप्ता और आदि पटैल वहां आ गये बादल के साथ वाले लड़के ने उसके दोनों हाथ गमछा से पीछे तरफ बंाध दिया एवं बादल की स्कूटी गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया, गाड़ी बादल चला रहा था और संतोष साहू पीछे बैठा था। बादल तथा बादल के साथी उसे पन्नी मोहल्ला सुहागी में एक खेत में ले गये जहां खतरा उर्फ रोहित भी आ गया था, बादल अपना बेल्ट उतारकर उसे मारने लगा बच्चू कोल, संतोष साहू, आदि पटैल, अनिल गुप्ता, सागर कोल, खतरा उर्फ रोहित लखेरा ने गाली गलौज कर हाथ मुक्कों व बेल्ट से उसके साथ मारपीट की, लगभग 2 घंटे वहीं घेरकर उसे रोके रहे और मारपीट करते रहे , वह वहां से भागकर रिछाई आया किन्तु बादल कोल और बादल कोल के साथियों के डर के कारण अपने दोस्त चैना के घर जाकर सो गया था सुवह अपनी मां केा बताया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी बादल कोल ,बच्चू कोल, संतोष साहू, सागर कोल ,खतरा उर्फ रोहित लखेरा को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना में प्रयुक्त की गई गाडी होण्डा ग्राजिया तथा मारपीट मे प्रयुक्त बैल्ट बरामद कर आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। फरार आरोपी आदी पटैल एवं अनिल गुप्ता गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
1-बादल कोल पिता बृजलाल कोल उम्र 23 वर्ष निवासी सरकारी स्कूल के पास रिछाई
2-उमेश उर्फ बच्चू कोल पिता बृजलाल कोल उम्र 18 वर्ष निवासी सरकारी स्कूल के पास रिछाई
3-संतोष साहू पिता सुरेश साहू उम्र 21 वर्ष निवासी आक्सीजन कम्पनी के पास रिछाई
4-सागर कोल पिता बंशीलाल कोल उम्र 19 वर्ष निवासी सुमन नगर रिछाई
5-रोहित लखेरा उर्फ खतरा पिता अरविंद लखेरा उम्र 28 वर्ष निवासी शंकर नगर सीओडी कालोनी
*फरार आरोपी:-*
1- आदी पटैल, 2-अनिल गुप्ता