रांझी टेलीकॉम फैक्ट्री में चोरी! : सिक्योरिटी इंचार्ज ने रंगे हाथों दबोचकर किया पुलिस के हवाले

जबलपुर, यशभारत। रांझी में स्थित टेलीकॉम फैक्ट्री में कबाड़ चोरी करने वाले आरोपी को फैक्ट्री सिक्योरिटी कर्मियों ने रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी फैक्ट्री में अनाधिकृत रुप से घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने में जुटा था, पुलिस ने आरोपी को दबोचकर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रिछाई स्थित टेलीकॉम फैक्ट्री में कबाड़ चोरी करते हुये गुड्डू कोरी 42 वर्ष निवासी अमलिया रोड अधारताल को दबोच लिया गया । श्रीमती शिवेश दुबे 56 वर्ष निवासी हर्षित नगर, यादव कालोनी लार्डगंज ने पुलिस को बताया कि वह रिछाई बीएसएनएल टेलीकाम फैक्ट्री रांझी में सहायक महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ है । ड्यूटी पर रिछाई फैक्ट्री गई थी और फैक्ट्री का निरीक्षण कर रही थी तभी निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री कर्मी रघुनंदन इलेक्ट्रिशियन के द्वारा उसे सूचना दी गयी कि फैक्ट्री के अंदर हनुमान मंदिर के पास चोर दिख रहा है जो फैक्ट्री का कर्मचारी नहीं है और लोहे का स्क्रेप इकठ्ठा कर रहा है । तब उसने सिक्योरिटी इंचार्ज राघवेन्द्र शर्मा को अन्य कर्मचारियों के साथ भिजवाया ,सिक्योरिटी के कर्मंचारी राजेन्द्र सोनी एवं लक्ष्मी नारायण चोरी कर रहे व्यक्ति को पकड़कर गेट पर लेकर आए। आरोपी घुसकर कबाड़ की चोर कर रहा था जिसकी कीमत लगभग 5 हजार रूपये है।