JABALPUR NEWS:- नर्मदा की लहरों में गूंजे देश भक्ति के नारे, बच्चे, महिलाएं तिरंगा लेकर उतरे


अखण्ड भारत समिति ने जिलहरी घाट ग्वारीघाट से तिलवाराघाट तक निकाली तिरंगा यात्रा
JABALPUR NEWS: जबलपुर यशभारत। तेज लहरों को देखकर लोग जहां इसके किनारे पर खड़े होने का साहस नहीं दिखा पाते हैं, वहीं अखंड भारत संकल्प के साथ हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम् का नारा लगाते हुए तेज बहाव में कूद गए। ऐसे एक दो नहीं बल्कि बहुत से लोग थे जो तिरंगा लेकर नर्मदा में उतरे थे। ये मौका सोमवार 14 अगस्त को पिछले 15 सालों से आयोजित होने वाली अखंड भारत संकल्प तिरंगा यात्रा का। ये यात्रा जिलहरी घाट ग्वारीघाट से तिलवाराघाट तक करीब 10 किलोमीटर लंबी होती है। इस बार तिरंगा यात्रा में करीब तैराक जिनमें छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। यात्रा का उद्देश्य मां नर्मदा के सानिध्य में देश की सीमा पर खड़े सैनिकों का हौसला नारों के साथ बढ़ाना, देश की नदियों और पर्यावरण के संरक्षण के संदेश देना है। साथ ही देश के युवाओं में राष्ट्रभक्ति, भारतीय संस्कृति और सीमाओं कीअखंडता का भाव जागृत करना है। यात्रा पिछले 15 वर्षों से 14 अगस्त की सुबह आयोजित की जा रही है। कोरोना काल में सांकेतिक रूप से इसका आयोजन हुआ था। यात्रा मे पूर्व निगमायुक्त वेदप्रकाश सहित समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। JABALPUR NEWS:
