रांझी खेरमाई मंदिर में घुसा चोर, श्रद्धालुओं को धक्का मारकर हो गया फरार : तलाश रही पुलिस…

जबलपुर, यशभारत। रांझी के खेरमाई मंदिर में आज मंगलवार को अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे एक शातिर चोर, ग्रिल काटकर घुस गया। लेकिन कुछ श्रद्धालुओं ने उसको देख लिया और शोर मचा दिया। आवाज सुनकर चोर सिर पर पैर रखकर मंदिर के बाहर निकला, तभी श्रद्धालुओं ने उसे दबोच लिया। लेकिन सभी को धक्का मारकर, चोर मौके से फरार हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई। अब पुलिस हुलिए के आधार पर शातिर चोर को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार रांझी में खेरमाई मंदिर आस्था का प्रमुख केन्द्र है। जहां माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा ही रहता है। आज अलसुबह कार्तिक स्नान करने वाले श्रद्धालु जब माता के दर्शनों के लिए पहुंचे, तभी एक शातिर चोर मंदिर में घुसा और चोरी कर रहा था। यह देख लोगों ने शोर मचा दिया। जिसके बाद चोर दौड़कर मंदिर से भागने लगा। इसी दौरान लोगों से उसे पकड़ लिया, लेकिन धक्का मारकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस अब पूरे क्षेत्र में शातिर चोर को तलाश करने में जुटी है।